अवस्थापना निधि से विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ का मांग पत्र सौंपा
एफएनएन, नानकमत्ता : नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून उनके आवास से मुलाकात की। नानकमत्ता के नगर पंचायत से जुड़े चहुंमुखी विकास हेतु ज्ञापन सौंपा। टुरना ने अवसथापना निधि से नगर के विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ की मांग की। नगर से जुड़े विकास कार्यों के लिए अवगत भी कराया। इस मौके पर श्रीपाल सिंह राणा, जगदीश जोशी, जितेंद्र राणा, भवानी जोशी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।