इसी क्रम में पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्धों की तस्वीरें साझा की है। कश्मीर में जगह-जगह इन आतंकियों के पोस्टर लगे हैं। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
शोपियां, कुलगाम आदि जगहों पर लगे पोस्टर
जांच एजेंसियों ने इन आतंकियों के कई ओवरग्राउंड वर्करों को भी कथित तौर पर गिरफ्तार किया है। बैसरन पहलगाम नरसंहारमें लिप्त आतंकियों केा पकड़ने के लिए पुलिस व जांच एजेंसियों ने उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर भी जारी किए हैं।
आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6-7 मई की आधी रात पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में (पीओके) में सैन्य कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बसे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, रक्षा मंत्री ने बताया कि इस पूरे अभियान में करीब 100 आतंकी मारे गए थे।