एफएनएन,रुद्रपुर : उपवा की अध्यक्षा और राज्य के डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने कहा कि पुलिस परिवार की महिलाओं के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वह पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य के 156 थानों में महिला पुलिस के लिए वेडिंग मशीन और अन्य मशीन लगाई जाएगी ताकि महिला पुलिसकर्मियों को आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, और सेनेटरी पैड को नष्ट कर दें और सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार की महिलाओं की बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समय-समय पर सब का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं और महिला पुलिसकर्मियों से अधिकारियों का तालमेल बैठाया जाएगा ,ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके ।अलकनंदा ने कहा कि सब एक परिवार की तरह हैं तीज त्योहार इकट्ठे मनाया जाए, ताकि आपसी सौहार्द बना रहे ।उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और अच्छी शिक्षा तथा बेहतर मार्गदर्शन दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जिन महिला पुलिस कर्मियों के छोटे बच्चे हैं वहां पुलिस लाइन में कृच की स्थापना की जाएगी ताकि उस सेंटर पर महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों को सुरक्षित हाथों में सौंप सकें और पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में बड़े बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर स्थापित किए जाएंगे ,उसे इंटरनेट से भी जोड़ा जाएगा। ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के परिवारों को बेकरी, न्यूट्रिशन ,ब्यूटी पार्लर जैसे कार्य भी कराऐ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है ऐसे में पुलिस विभाग की महिलाएं बधाई की पात्र हैं,् जो अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन कर रही हैं ,इस दौरान एसपी ममता वोहरा सहित तमाम पुलिस महिला अधिकारी मौजूद थे।