
एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा विधायक शिव अरोरा के साले और सिक्स सिग्मा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रीत ग्रोवर को धमकी के मामले में जांच तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि प्रीत ग्रोवर को धमकी भरा पत्र और जिंदा कारतूस भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 अक्टूबर को उनके घर का सामान फर्नीचर, सोफा आदि आंगन में सुखने के लिए रखा था । लगभग 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्लास्टिक की एक पन्नी में हाथ से लिखा हुआ पत्र और पीतल का एक जिंदा कारतूस उनके आंगन में रख दिया, जो शाम को उनके ड्राइवर को मिला । पत्र हाथ से लिखा था और पीतल का एक जिंदा कारतूस मिला, पत्र में गाली गलौज और धमकी भरे शब्द लिखे थे l इसके बाद से भाजपा नेता के परिवार के लोग डरे सहमे हैं।
उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। प्रीत ग्रोवर ने बताया कि उनके यह पत्र अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन पर भी आए। उन्हें गालियां और धमकी दी गयी है। अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लख रुपए की रंगदारी की भी मांग भी की है। प्रीत ग्रोवर ने तहरीर में यह भी बताया है कि प्रत्येक बार अज्ञात नंबर से फोन आने वाले व्यक्ति की आवाज अलग थी। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 504, 506, 386 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।