Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआवास विकास में गेस्ट हाउस से जुआ खेलते 8 अभियुक्त पुलिस की...

आवास विकास में गेस्ट हाउस से जुआ खेलते 8 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, 63 हजार नगद बरामद

एफएनएन, रुद्रपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी टीम ने ट्रांजिट कैम्प के आवास विकास क्षेत्र में गुरुद्वारे वाली गली रामा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमे पलविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी जगतपुरा नंबर 2, विनोद तिवारी पुत्र मोहन चंद तिवारी ग्राम बडगल रौतेला पोस्ट शीतला खेत अल्मोड़ा हाल आवास विकास रूपम गली, संतोष यादव रामकुमार यादव निवासी वार्ड नंबर जगतपुरा ट्रांजिट कैंप, मैसर अली पुत्र मुंशी साह ग्राम हरिदासपुर तहसील आंवला थाना सिरौली जनपद आंवला हाल लक्ष्मी डेरी के पास जगतपुरा, अनीश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी आवास विकास जो जो वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप, सुमित सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी हाउस नंबर 1 गली नंबर 5 सिंह कॉलोनी रूद्रपुर, राकेश नेगी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह नेगी निवासी जयनगर नंबर 2 थाना दिनेशपुर व मोहम्मद इरफान अली पुत्र मुबारक अली निवासी इंदिरा नगर वार्ड नंबर 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा ऊधमसिंहनगर शामिल हैं। इनके कब्जे से 8 अदद मोबाइल फोन, 2 मोटर साईकिल, 2 स्कूटी, 12 गड्डी ताश व 63620 रु नगद बरामद किये गए। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO-149/22 धारा 13 जुआ अधि) पंजीकृत कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments