Monday, October 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसितारगंज में पकड़ी गई कांग्रेस प्रत्याशी की 209 पेटी शराब, दो गिरफ्तार

सितारगंज में पकड़ी गई कांग्रेस प्रत्याशी की 209 पेटी शराब, दो गिरफ्तार

एफएनएन, रुद्रपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग में जुटी उधमसिंह नगर की एसओजी और पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने चेकिंग के दौरान किच्छा से 209 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। दो अभियुक्त ललित बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी पश्चिमी खेड़ा, गोलापर, हल्द्वानी नैनीताल और सुंदर सिंह बिष्ठ पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह निवासी ग्राम गेलाकोट थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके अनुसार बरामद शराब सितारगंज से कांग्रेस प्रत्याशी नव तेजपाल द्वारा मंगाई गई थी। पुलिस ने दर्ज एफआईआर में इसे दर्ज किया है।

एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि फरार अभियुक्तों में प्रभजोत सिंह, गुरविंदर सिंह और दुकान स्वामी मोहन सिंह बिष्ट शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा दिए गए कांग्रेस प्रत्याशी के संबंध में बयान की जांच कराई जा रही है। हालांकि एफ आई आर में इसे दर्ज कर लिया गया है। कमलेश भट्ट के अनुसार वाहन संख्या पिकअप यूके 04 सीए 7955 के चालक ललित बिष्ट द्वारा fl2 बगवाड़ा के गोदाम से उकरोली सितारगंज के लिए अंग्रेजी शराब की 200 पेटी लोड की गई थी। यह माल उकरोली तक नहीं पहुंच सका।

वापस आते समय एसओजी ने से किच्छा से पकड़ लिया। पूछताछ करने पर ललित बिष्ट ने बताया कि सितारगंज की शराब भट्टी के सेल्समैन सुंदर सिंह बिष्ट अनुज्ञापी दुकानदार मालिक वीरेंद्र सिंह बिष्ट के पिता मोहन सिंह के कहने पर उक्त शराब को सितारगंज निवासी प्रभजोत सिंह के साथ मिलकर सरकढ़ा निवासी गुरविंदर सिंह के घर पर उतारना था । ललित विश्व की निशानदेही पर गुरविंदर सिंह के घर छापेमारी की गई तो एक कमरे से 8 पीएम की पेटी और बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत 1500000 रुपए बताई गई है। उन्होंने बताया कि उकरोली अंग्रेजी शराब अनुज्ञा पी वीरेंद्र सिंह बिष्ट के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को रिपोर्ट भेजी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments