एफएनएन, मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की शाम पिकअप ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज, सैफई रेफर कर दिया गया।
एलाऊ थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव निवासी रोहित कुमार (30) तारापुर गांव स्थित बैंड में काम करता था। शनिवार को बुकिंग पर जाने के लिए वह वह साथी सोनू निवासी गांव उझानी, थाना सैफई, इटावा के साथ बाइक से जा रहा था। तारापुर गांव में सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज, सैफई रेफर कर दिया गया। रोहित के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन में चीख पुकार मची है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।