एफएनएन, रुड़की : रुड़की के सिविल हॉस्पिटल के वार्ड में भर्ती एक मरीज ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधन में इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मृत युवक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि सुनहरा गांव निवासी सुनील कुमार पिछले लंबे समय से टीबी का मरीज था जिसे उसके परिजनों द्वारा बीती 13 फरवरी को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे वार्ड में भर्ती किया गया था। देर रात सुनील कुमार ने वार्ड के अंदर ही फंदे पर लटक कर फांसी लगा ली। हालांकि वही सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि 37 वर्षीय सुनील कुमार पहले भी कई हॉस्पिटल में अपनी बीमारी को लेकर भर्ती हो चुका है, फिलहाल उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसने रात के समय फंदे पर लटक चल खुदकुशी कर ली। सुनील कुमार अपनी बीमारी से बेहद परेशान था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।