
एफएनएन, बरेली: एंटी करप्शन टीम ने बरेली शहर से सटी करगैना चौकी के प्रभारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी एक अभियुक्त का नाम केस से हटाने के बदले यह रिश्वत ले रहा था।
बरेली के सुभाषनगर थाने की करगैना चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र देशवाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। जान से मारने की कोशिश के मुकदमे से नाम निकालने और धाराएं कम करने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत मांगी गई थी। इसका आधा हिस्सा देते वक्त यह कार्रवाई की गई। कमरे की तलाशी में पौने तीन लाख रुपये और बरामद किए गए। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित करने के संकेत दिए हैं।
कोतवाली सदर क्षेत्र के जीजीआईसी रोड निवासी आदर्श दीक्षित और उसके मामा कूर्मांचलनगर निवासी विजय प्रकाश के खिलाफ आदर्श के चाचा ने सुभाषनगर थाने में 24 फरवरी को रिपोर्ट कराई थी। आरोप है कि इन लोगों ने उनके बेटे पर कार चढ़ाकर उसकी जान लेने की कोशिश की थी।
इस मुकदमे की विवेचना करगैना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र देशवाल के पास थी। आरोप है कि देशवाल कोई साक्ष्य और मेडिकल परीक्षण का आधार नहीं होने के बावजूद आदर्श और विजय प्रकाश को परेशान कर रहे थे। 20 हजार रुपये एकमुश्त लेने के बाद भी उन्होंने आदर्श को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हाल ही में जमानत पर छूटे आदर्श को चौकी प्रभारी ने चौकी पर बुलाकर हड़काया भी था। आरोप है कि विजय प्रकाश का नाम मुकदमे से निकालने और धाराएं हल्की करने के बदले चौकी इंचार्ज ने उससे एक लाख रुपये मांगे थे।
-
कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट
आदर्श ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने शुक्रवार सुबह करगैना चौकी के अंदर से ही चौकी प्रभारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र देशवाल पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि कमरे की तलाशी ली गई तो पौने तीन लाख रुपये और मिले। धर्मेंद्र देशवाल मूल रूप से शामली जिले के थाना आदर्श मंडी के गांव टिटोली का रहने वाला है। कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

