एफएनएन, हरिद्वार : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन कल 12 दिसंबर को हरिद्वार में होगा। कमेटी के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया इस सम्मेलन को कांग्रेस की केंद्रीय सह प्रभारी व झारखंड की विधायक दीपिका पांडे सिंह संबोधित करेंगी। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के इन संगठनों से जुड़े हुए लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें सामाजिक संगठन एनजीओ व अन्य संगठन शामिल हैं।
इनके करीब डेढ़ सौ प्रमुख नेता सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने प्रताप ने कहा कि कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है कि उसका जनाधार बढ़े और समाज के जो कई वर्ग अब तक भी कांग्रेस से किसी वजह से नजदीक नहीं आ पाए हैं, उनको मुख्यधारा में लाया जाए। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी को बनाया गया है। इससे पहले एक सम्मेलन पिछले महीने नई टिहरी में किया गया था। उन्होंने कहा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।