

एफएनएन, किच्छा : देश व प्रदेश की सत्ता में भाजपा सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लागू करते हुए देश की जनता को लाभान्वित करने का काम किया है, उक्त वतव्य भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा इश्तियाक खानं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड कैम्प के दौरान उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहे। इस दौरान शिविर का शुभारम्भ भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना ने विधिवत फीता काटकर किया, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सक्सेना ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनता को लाभविन्त करने वाली है
परन्तु विपक्ष जनता को गुमराह करने का प्रयास कर सत्ता हासिल करने के अथक प्रयास कर रहा है, कहना था कि जनता जान चुकी है विकास की सोच रखने वाली पार्टी आखिर कौन है, इस मौके पर कैम्प में मुख्य रूप से मुकेश कोली, पूरन मेहरा, हीरा सरकार, जितेन्द्र गौतम, हारून मलिक, बाबू अल्वी, शमीम अहमद, शमशाद हुसैन, चंदन जयसवाल, इ्स्लाम शाह, शोएब अली, नावेद खान, शाजेब खानं, इम्तियाज खान, यासीन अली, शब्बू, मुबारिक अली, शदाकत अली, अफजाल खानं, इंतजार खानं, मोहम्मद अहमद खानं, बाहर अली, आसिफ अली थे।