Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअल्मोड़ा के धामदेव में सालम क्रांति दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी,...

अल्मोड़ा के धामदेव में सालम क्रांति दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, अमर शहीदों को किया नमन

अल्मोड़ा में सालम क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पार्चन करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

एफएनएन, अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार को तहसील जैंती के धामदेव में सालम क्रांति दिवस में हिस्सा लिया और शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह को भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताते चलें कि स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह और टीका सिंह ने अंग्रेजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इसी स्थान पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी शहादत की बरसी पर हर साल धामदेव में सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है।

अल्मोड़ा में सालम क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पार्चन करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की आजादी में सालम क्रांति और जैंती क्षेत्र का विशेष योगदान रहा है। शहीद टीका सिंह धामदेव, अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ देश की आजादी की लड़ाई वर्षों तक बड़ी दिलेरी से लड़ी थी। टीका सिंह भी स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में एक थे। मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गोपाल नाथ की पत्नी सरोली देवी को भी माला पहनकर एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

अल्मोड़ा में सालम क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पार्चन करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमर शहीद नरसिंह एवं टीका सिंह जैसे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम एक स्वतंत्र एवं खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

 

₹50 लाख से होगा शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण

मुख्यमंत्री ने सालम शहीद स्मारक के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिये कुल 50 लाख की घोषणा की। इसमें पूर्व में शिक्षा मंत्री द्वारा की गई 25 लाख की घोषणा भी इसमें शामिल है। मुख्यमंत्री ने मोरनौल जैंती से चैकुना दन्योला मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नरसिंह धानक जी के नाम पर किये जाने तथा उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाये जाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सालम शहीद स्मारक स्थल का पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग द्वारा मास्टर प्लान बनाकर विकसित किये जाने, जैंती से मोर नौला तक मोटर मार्ग में हाटमिक्स एवं चैड़ीकरण का कार्य किये जाने, पनार नदी के सैमदेव नामक स्थान से धामदेव व कुटोली के टाबिसै तक पंपिंग योजना का निर्माण किये जाने, कुसैल बैंड, जैंती, छाना, खरकुटा से थुवा सिमल तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किये जाने, ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किये जाने, भनोली के महाविद्यालय में सुविधाओं के विकास हेतु उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से परीक्षण कराये जाने, गांधी इंटर कालेज में 4 कक्षा-कक्षों का निर्माण किये जाने, ध्याडी खोला एवं छाना धारकोटा में खेल मैदानों के लिए 25-25 लाख रुपए, की धनराशि प्रदान किये जाने, सिल्दिया मल्ला में शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण किये जाने के साथ ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण किये जाने पर विचार किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की।

मुख्यमंत्री ने हवालबाग स्थित आरबीआई का भी किया उल्लेख

मुख्यमंत्री धामी ने आरबीआई हवालबाग का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संस्थान आज ग्रामीण अंचल के व्यवसायियों एवं नवयुवकों एवं रोजगार के लिये प्रशिक्षित कर रहा है। अपने उत्पादों एवं सेवाओं की विपणन व ब्रांडिंग आदि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिलाध्यक्ष बीजेपी रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, शहीद स्मारक सालम समिति अध्यक्ष दीवान सिंह बोरा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनता एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments