
गुरुबक्श सिंह काका, नानकमत्ता: सिखों के पांचवें गुरु धन धन श्री गुरु अर्जन देव जी दे शहीदी दिवस पर नगर के मुख्य चौराहे पर छबील लगाकर ठंडे मीठे का जल तथा हालुवे का प्रसाद, नमकीन वाले चावल का प्रसाद वितरण किया।
दर्जनों सेवादारों ने दिनभर आने जाने वाले वाहनों को रोकर यात्रियों व चालकों व राहगीरों को रोककर भीषण गर्मी में मीठा ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। सेवादारों में जसपाल सिंह, गुरदेव सिंह, रणजीत सिंह राज सिंह, विक्रम सिंह रवि कुमार,गुरमेज सिंह, हरविंदर सिंह,जीत सिंह अमित कुमार, आदि सेवादार मौजूद थे।