Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडऋषिकेश में अब कम हुआ रिवर राफ्टिंग का क्रेज, 72.21 हजार पर्यटकों...

ऋषिकेश में अब कम हुआ रिवर राफ्टिंग का क्रेज, 72.21 हजार पर्यटकों ने किया एडवेंचर

एफएनएन, ऋषिकेश : मानसून के बाद गंगा में शुरू हुआ राफ्टिंग सत्र अपने तीन माह में ही खासी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा। पिछले तीन माह में 72 हजार से अधिक पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। हालांकि अब ठंड बढ़ने के साथ ही राफ्टिंग के प्रति पर्यटकों का जुनून कुछ कम होने लगा है।

गंगा में मानसून काल में जुलाई व अगस्त माह में राफ्टिंग बंद रहती है। जबकि सितंबर माह में गंगा का जलस्तर घटने के बाद राफ्टिंग का नया सत्र आरंभ किया जाता है। इस वर्ष सितंबर माह के पहले व दूसरे सप्ताह में गंगा का जलस्तर कम नहीं हो पाया। हालांकि इसके बाद 16 सितंबर के बाद राफ्टिंग शुरू हो पाई।

इन तीन जगहों पर हो रही है राफ्टिंग

गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में रिवर राफ्टिंग मुख्यत: तीन प्वाइंट शिवपुरी, ब्रह्मपुरी तथा फूलचट्टी (क्लब हाउस) से आरंभ की जाती है। जिसमें सबसे अधिक पर्यटक ब्रह्मपुरी से मुनिकीरेती तक राफ्टिंग करते हैं। इस सत्र में पिछले तीन माह में खासी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचे।

यूपी के मऊ में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से मासूम सह‍ित तीन मह‍िलाओं की मौत, दो दर्जन महिलाएं घायल

अब तक कुल इतने लोगों ने की राफ्टिंग

अब तक कुल 72 हजार 215 पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। हालांकि दिसंबर माह में सर्दी बढ़ने के बाद अब राफ्टिंग के प्रति पर्यटकों का क्रेज कुछ कम हो रहा है। मगर, फिर भी सप्ताहांत पर अच्छी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं। दिसंबर से फरवरी मध्य तक बेहद कम पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। मगर, गर्मी बढ़ने के बाद फरवरी मध्य से फिर से राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ आती है।

सर्दियों में कैंपिंग के लिए पहुंचते हैं पर्यटक

ऋषिकेश में पर्यटन का सबसे बड़ा आधार राफ्टिंग ही है। इसके साथ ही पर्यटक कैंपिंग के लिए भी यहां पहुंचते हैं। सर्दी के मौसम में जब गंगा का पानी ठंडा होने से पर्यटक राफ्टिंग नहीं कर पाते, तब यहां कैंपिंग के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कैंपिंग के लिए गंगा घाटी में शिवपुरी, कौडियाला क्षेत्र जबकि यमकेश्वर का हेंवल घाटी क्षेत्र खासा प्रसिद्ध है। सर्दियों में खास कर के सप्ताहांत और वर्ष के अंत में क्रिसमस डे तथा न्यू ईयर पार्टी के लिए सबसे अधिक पर्यटक कैंपों में पहुंचते हैं।

16 नवंबर से अब तक राफ्टिंग के लिए पहुंचे पर्यटक

राफ्टिंग प्वाइंट –   पर्यटक

शिवपुरी         –    27437

ब्रह्मपुरी         –   30868

फूलचट्टी         –   13910

कुल पर्यटक   –   72215

स्रोत: गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति

अधिकारियों ने कहा ये बात

शीतकाल में राफ्टिंग के प्रति पर्यटकों का उत्साह कुछ कम रहता है। मगर, वर्तमान में अधिक ठंड नहीं है, जिससे अभी भी अच्छी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इस सत्र में अब तक 82 हजार से अधिक पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments