Saturday, December 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअब हर रविवार पुलिसकर्मी थाने की करेंगे साफ-सफाई, 1 घंटे श्रमदान के...

अब हर रविवार पुलिसकर्मी थाने की करेंगे साफ-सफाई, 1 घंटे श्रमदान के निर्देश

एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोतवाली डालनवाला के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान साफसफाई की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ठोस कदम उठाते हुए सभी थाना प्रभारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत सभी थाना और चौकी परिसरों में उच्च स्तर की साफ सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी देहरादून ने अपने निर्देश में कहा है कि यथा संभव हर रविवार पुलिसकर्मी रोटेशनवार थाना औरचौकी में 01 घंटे श्रमदान करें और थाना परिसर, बैरक और मैस की साफ-सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखें. साथ ही, एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थानों में मौजूद अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यावधिक करने और ऑनलाइन पोर्टलों और सीएम हेल्पलाइन से सम्बन्धित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी गई है.

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में पड़ने वाले थानों में आकस्मिक निरीक्षण करने और यथाशीघ्र अर्द्धवार्षिक निरीक्षण पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा थाना डालनवाला में किए गए औचक निरीक्षण और उसके बाद दिए गए निर्देशों के क्रम में शनिवार को थाना डालनवाला में पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान किया गया. पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर, मैस, बैरक आदि की साफ-सफाई की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments