Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयकोई भी शाह देशभक्त नहीं' बयान पर BJP का पलटवार, कहा- संजय...

कोई भी शाह देशभक्त नहीं’ बयान पर BJP का पलटवार, कहा- संजय राउत ने किया पूरे शाह समुदाय का अपमान

एफएनएन, नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बारे में दिए गए बयान से पूरे शाह समुदाय का अपमान किया है।

‘संजय राउत ने पूरे शाह समुदाय का अपमान किया है’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राउत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे “अशोभनीय और जातिवादी” करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने पूरे शाह समुदाय का अपमान किया है। शिवसेना (उबाठा) के नेता की टिप्पणी का एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए भंडारी ने कहा, “यह राजनीतिक आलोचना नहीं है, यह एक विशिष्ट उपनाम और समुदाय के खिलाफ नफरत है।”

“कोई भी शाह देशभक्त नहीं है”

संजय राउत ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए बयान के लिए शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि “कोई भी शाह देशभक्त नहीं है”। राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए शाह को मंत्रिपद से हटाने और मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, “यह विजय शाह ऐसे ही बातें करता रहेगा क्योंकि वह तो शाह है।” इसके बाद उन्होंने कहा, “कोई भी शाह देशभक्त नहीं है…मैं बार-बार शाह कह रहा हूं। ये वो लोग हैं जो पीछे से वार करते हैं।”

कर्नल कुरैशी पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक अन्य महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मीडिया को जानकारी देने के बाद चर्चा में आई थीं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पुलिस को शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। बुधवार रात इंदौर जिले में शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय में प्राथमिकी पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments