Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमतगणना के मद्देनजर ऊधम सिंह नगर के शहरों में भारी वाहनों की...

मतगणना के मद्देनजर ऊधम सिंह नगर के शहरों में भारी वाहनों की नो एंट्री, आदेश जारी

एफएनएन, रुद्रपुर : जनपद ऊधमसिंहनगर में सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2024 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश 4 जून को प्रातः 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

1- एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), लालपुर, (थाना किच्छा), बगवाडा मण्डी कीरतपुर मोड, (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहेनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आई०टी०आई०), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा), धर्मपुरबॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर), से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

2- रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हे हल्द्वानी/सिडकुल की ओर जाना है को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुए पूर्व की भाँति (रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक) चलेंगे।

3- रुद्रपुर शहर क्षेत्रान्तर्गत भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक निषेध रहेगा।

4-आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे- दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ एवं यात्री वाहन यथावत चलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments