
एफएनएन, नई दिल्ली : भाजपा ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भाजपा संसदीय बोर्ड ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नितिन नबीन के नाम पर मुहर लगाई. नितिन नबीन वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं.
भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो गया है. पार्टी में लंबे समय से उनके उत्तराधिकारी के लिए मंथन चल रहा था. इस बीच, पार्टी शीर्ष नेतृत्व में नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है.
नितिन नबीन पटना की बांकीपुर सीट से विधायक हैं. पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने आरजेडी की रेखा कुमारी को हराया था. नितिन नबीन का संबंध राजनीतिक परिवार से है. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बिहार में भाजपा के बड़े नेता थे. नितिन नबीन छात्र राजनीति से लेकर भाजपा संगठन में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. वह भाजपा के अनुशासित सिपाही माने जाते हैं. वह चार के विधायक हैं.
45 वर्षीय नितिन नबीन ने सड़क निर्माण मंत्री के रूप में अच्छी पहचान बनाई है. उन्हें युवा, आधुनिक सोच और ऊर्जावान नेता के रूप में जाना जाता है. इससे पहले, भाजपा ने उत्तर प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है.





