एफएनएन, अमेठी: नवजात बच्ची नाले के पास पड़ी मिली. चाइल्डलाइन और पुलिस की मदद से लावारिश बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है. यह नवजात बच्ची गांव चेतपुर, पोस्ट पीढ़ी, तहसील तिलोई, थाना फुरसतगंज क्षेत्र में मिली है.
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एक लावारिश नवजात बच्ची के मिलने की सूचना मिली थी. चाइल्ड हेल्पलाइन और फुरसतगंज पुलिस टीम ने बच्ची को इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 5 बजे सूचना मिली की चेतपुर, पोस्ट पीढ़ी, तहसील तिलोई के थाना क्षेत्र फुरसतगंज में नाले के पास नवजात बच्ची पड़ी है. लावारिस शिशु मिलने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को कृष्ण नामक व्यक्ति ने फोन पर दी थी.
सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने तत्काल पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकाला. इसके बाद नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए फुरसतगंज सीएचसी ले जाया गया. वहां चिकित्सकों की टीम ने फर्स्ट एड दिया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया.
चिकित्सक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र मिलने के बाद बच्ची को शिशु बाल गृह पहुंचाया जाएगा. अज्ञात बच्ची को किसने फेंका? इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.





