Sunday, September 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडएनसीआर की 86 स्पेशल ट्रेन फिर बनी पैसेंजर, अब कम किराये में...

एनसीआर की 86 स्पेशल ट्रेन फिर बनी पैसेंजर, अब कम किराये में यात्री करेंगे यात्रा

एफएनएन, प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे की 86 स्पेशल ट्रेन फिर पैसेंजर के रूप में चलेंगी। इनका किराया भी पूर्व की भांति होगा। यानी इनमें अब बढ़ा हुआ किराया नहीं लगा। इनका किराया स्पेशल टैग हटने के साथ ही न्यूनतम हो जाएगा।

इन्हें कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन का तमगा दे दिया गया था। इन ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो जोड़ दिया गया था। जिससे यह ट्रेनें पैसेंजर की जगह स्पेशल के रूप में चल रही थी और इनका न्यनूतम किराया भी 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था।

रेलवे ने इनका किराया तो फरवरी माह में ही घटा दिया था लेकिन अब गाड़ी के आगे से लगा जीरो नंबर हटाया जा रहा है। यानी उन्हें स्पेशल ट्रेन की श्रेणी से हटाकर पूर्व की स्थिति ( पैसेंजर ट्रेन) में लाया जा रहा है। एक जुलाई से लागू हो रही रेलवे की नई समय सारिणी में यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज स्पेशल समेत 86 ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने कहा कि एनसीआर जोन में चल रही 86 ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हटाया जा रहा है। एक जुलाई से यह सभी ट्रेनें नए नंबर से संचालित होंगी।

इन प्रमुख ट्रेनों के आगे से हटाया गया जीरो

मौजूदा नंबर – नया नंबर – कहां से कहां तक

04101 -54101 – प्रयागराज संगम- कानपुर अनवरगंज

04102 -54102- कानपुर अनवरगंज- प्रयागराज संगम

01823 – 51813 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- लखनऊ

01824 – 51814 – लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने कहा कि एनसीआर जोन में चल रही 86 ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हटाया जा रहा है। एक जुलाई से यह सभी ट्रेनें नए नंबर से संचालित होंगी।

इन प्रमुख ट्रेनों के आगे से हटाया गया जीरो

मौजूदा नंबर – नया नंबर – कहां से कहां तक

04101 -54101 – प्रयागराज संगम- कानपुर अनवरगंज

04102 -54102- कानपुर अनवरगंज- प्रयागराज संगम

01823 – 51813 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- लखनऊ

01824 – 51814 – लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

04117 – 51817 – खजुराहो-ललितपुर

04118 – 51818 – ललितपुर-खजुराहो

01821 – 51821 -महोबा – खजुराहो

01822 – 51822 – खजुराहो – महोबा

01861 – 51861- ऐट- कोंच

01862 – 51862 – कोंच -ऐट

01883 – 51883 – बीना-ग्वालियर

01884 – 51884 – ग्वालियर-बीना

01887 – 51887 -ग्वालियर-इटावा

01888 – 51888 – इटावा -ग्वालियर

01913 – 51901 -आगरा फोर्ट- एटा

01914 – 51902 – एटा-आगरा फोर्ट

01917 – 51905 – फ़र्रुखाबाद- टूंडला

01918 – 51906 – टूंडला- फ़र्रुखाबाद

04171 – 51971 – मथुरा- अलवर

04172 – 51972 – अलवर-मथुरा

04153 – 54153 -रायबरेली-कानपुर

04154 – 54154 -कानपुर-रायबरेली

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद संसदीय सीट जीतने पर उज्ज्वल रमण सिंह से बोले अखिलेश, ‘शानदार जीत दर्ज की’

04159 – 64603 -कानपुर-इटावा

04160 – 64604 -इटावा -कानपुर

01809 – 64613 -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- बांदा

01810 – 64614 – बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

01911 – 64619 – ईदगाह आगरा जं.- बांदीकुई जं.

01912 – 64620 – बांदीकुई जं. -ईदगाह आगरा जं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments