

एफएनएन ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा लखनऊ मंडल के आठ रेलवेस्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।इन रेलवे स्टेशनों के नए नामों की सूची भी जारी कर दी गई है। नए नाम शहीदों और धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं।

फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन को अब तारेश्वर नाथ धाम के नए नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा जिन और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें कासिमपुर हाल्ट का नया नाम जायस सिटी, जायस का नया नाम गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली का नाम मां कालिका धाम, बनी का स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का मां आहोरवा भवानी धाम और वारिसगंज हाल्ट का नया नाम अमर शहीद भाले किया गया है।
