एफएनएन, किच्छा : भोपाल में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के मार्गदर्शन से असंख्य कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं में नवीन उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। उक्त वक्तव्य हमारा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत नगर मंडल के 83 नंबर बूथ पूर्व चेयरमैन अंजु जयसवाल के आवास पर सुनते हुए पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने कहे।
कहना था के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ही नहीं बल्कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हुआ जहां विकास तेजी से हो रहा है और महंगाई दर नियंत्रण में है। कोरोना के बावजूद, भारत में महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया। हम उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं। हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच खुद को खपाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जयसवाल, बाबू अल्वी, मुकेश कोली, ओम तनेजा, राजेश तिवारी, विशाल गुप्ता, नंद लाल यादव थे।