Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडश्रीमती मधु खनाल को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी समरसता आवर्ड...

श्रीमती मधु खनाल को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी समरसता आवर्ड से किया गया सम्मानित

एफएनएन, देहरादून : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर 19 नवंबर को नई दिल्ली के द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ हाल में अंतराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रही मात्र शक्तियों का शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मान किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के देहरादून जिले की गढ़ी कैंट निवासी मात्रशक्ति  मधु खनाल को भी यह सम्मान मिला। मधु खनाल देहरादून में रहने वाली एक साधारण परिवार की महिला है। किंतु जब महिलाओं के सम्मान एवं हक की बात आती है तो आप बड़ी ही निडरता से दिन रात एक करके महिला हक की लड़ाई लड़ती हैं ।

क्षेत्र की महिलाओं को अपना अस्तित्व की पहचान करवाने में आपका मुख्य योगदान रहा है। इसके अलावा आप सृजनशील भारतीय नेपाली ब्राह्मण महिला समिति देहरादून की अध्यक्ष, गोरखली हरतालिका तीज समिति, खलंगनाला पानी समिति में भी सक्रिय सदस्य हैं, साथ ही हमरो स्वाभिमान समिति में भी आप लगातार सक्रिय है। बातचीत के दौरान श्रीमती मधु खान ने बताया यह सम्मान उनके लिए एक गर्व का क्षण है। वह हमेशा से सामाजिक उत्तरदायित्व का वाहन करते आई हैं तथा आगे भी महिला सम्मान व समाज के उत्थान मैं अपनी भूमिका निभाती रहेगी उन्होंने बताया उनके इस योगदान में उनके परिवार का हमेशा सहयोग रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments