
एफएनएन, इंदौर: अनवर को पार्षद पद से हटाने की तैयारी की जा रही है। महापौर परिषद बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। इसके संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी शोकाज नोटिस जारी किया। अनवर को 25 अगस्त तक अपना पक्ष रखना था, हालांकि तब तक जवाब पेश नहीं हुआ।
ढाई माह से फरार लव जिहाद की फंडिंग के मामले में आरोपी बने पार्षद अनवर कादरी शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश हुआ। अब पुलिस उसका रिमांड लेगी और लव जिहाद को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने उसके उपर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। शुक्रवार को जब वह कोर्ट में पेश हुआ तो पुलिस अफसरों को जानकारी लगी और कोर्ट पहुंचे। लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने कई जगह छापे मारे थे। दिल्ली से उसकी बेटी आयशा को भी गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उसकी जमानत हो गई है।
तमाचा भी जड़ा
अनवर कादरी कोर्ट में पेश होने के लिए सफेद शर्ट और काली पेंट पहनकर आया था। जब वह फरार हुआ था तो उसके बाद सफेद थे और दाड़ी भी थी, लेकिन कोर्ट में पेश होने के दौरान उसका हुलिया बदला हुआ था। उसके बाल काले थे और दाड़ी भी नहीं थी। कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिसकर्मी उसे लगभग दौड़ाते हुए पुलिस वाहन तक ले गए। इस दौरान भीड़ में से किसी ने उसे एक तमाचा भी मारा। वह वकीलों की तरह सफेद शर्ट व काली पेंट पहन कर आया था। उसके साथ में कुछ वकील भी थे।
दो युवकों ने कहा था- अनवर ने दिए थे दो लाख रुपये
15 जून को बाणगंगा पुलिस ने दो युवकों को लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार किया था। तब उन्होंने बताया था कि उन्हें हिन्दू युवतियों को फंसाने और शादी करने के लिए अनवर कादरी ने दो लाख रुपये दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अनवर कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन वह फरार हो गया था।

