Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआजादी के अमृत महोत्सव पर मोटरसाइकिल अभियान, 75 दिनों में 20000 किलोमीटर...

आजादी के अमृत महोत्सव पर मोटरसाइकिल अभियान, 75 दिनों में 20000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा दल, बीआरओ की पहल

एफएनएन, टनकपुर : भारत की आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तहत जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी के तहत बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) भी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

कार्यक्रम के तहत बीआरओ ने 14 अक्टूबर 2021 से 27 दिसंबर 2021 तक मोटरसाइकिल अभियान 2021 का आयोजन किया है। यह मोटरसाइकिल अभियान 75 दिनों में 20000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जिसमें बीआरओ के सभी रैंक के 75 से अधिक राइडर शामिल हैं। रैली के माध्यम से शांति राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाकर स्वतंत्र भारत की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर इसे प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है। टनकपुर स्थित विशेष कृतिक बल हीरक में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मोटरसाइकिल राइडर्स के पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हीरक परियोजना के निदेशक जैनेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सिविल ने  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

परियोजना के निदेशक जैनेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सार्वजानिक संपर्क कार्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र की उपलब्धियों को फैलाना है।

इस अभियान के तहत मोटर साइकिल रैली नई दिल्ली से श्रीनगर ऋषिकेश होते हुए टनकपुर पहुंची है। इसके बाद वाराणसी सिलीगुड़ी डूमदूमा कोलकाता चेन्नई कोलकाता चेन्नई कन्याकुमारी मुंबई गांधी नगर बाड़मेर अमृतसर से होकर वापस दिल्ली में रैली का समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कुमार कैंप कमांडेंट के माध्यम से किया गया। इस मौके पर कर्नल अमित निगम, एस के हरि  ,कैप्टन साहू, सुरजन सिंह सहित तमाम अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments