एफएनएन ब्यूरो, देहरादून। मोदी सरकार ने उत्तराखंड को चार केंद्रीय विद्यालयों की बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक में देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई। इनमें से चार केंद्रीय विद्यालय उत्तराखंड में बनेंगे।
मोदी केबिनेट की इस बैठक में देश के दूरदराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए ₹5,872 करोड़ की अनुमानित लागत से 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नवोदय विद्यालयों समेत कुल 113 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी गई है। ये नए केंद्रीय विद्यालय लगभग 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और 5,388 स्थायी नौकरियों का भी सृजन करेंगे। इनमें से उत्तराखंड को चार नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है।
सीएम धामी ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में बहुआयामी विकास के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।