एफएनएन, रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर आज जनसमस्याओं को सुना और साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये, इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने जरूरतमंदों को चैक वितरित किये थे , वही आज 40 लोगो को चैक वितरित किये जिसमे बीमारी के इलाज , कन्या विवाह हेतु आर्थिक सहायता चैक सोपे , तो चैक पाने वालों में राजा कालोनी, रम्पुरा, आजाद नगर, आदर्श कॉलोनी, प्रीत बिहार, बिंदुखेड़ा व अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल रहे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा उनका प्रयास है कि हर जरूरत मंद जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हो जिससे उस गरीब परिवार को मदद हो सके, इसके चलते समय समय पर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोग इससे लाभान्वित होते रहते हैं, इस दौरान भाजपा नेता सुनील ठुकराल, मनोज मदान, विजय डे, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, जुल्फिकार अली, डम्मी चोपड़ा, रवि दिवाकर, दुल्लान मालिक व अन्य लोग मौजूद रहे।