Sunday, June 30, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकल्याणी नदी से लगे क्षेत्रों के लोग को हटाये जाने के नोटिस...

कल्याणी नदी से लगे क्षेत्रों के लोग को हटाये जाने के नोटिस पर विधायक कार्यालय पहुँचे

एफएनएन, रुद्रपुर: विधायक कार्यालय पर बेगुल नदी, कल्याणी नदी के किनारे बसे लोगो का जमावड़ा विधायक शिव अरोरा से तब मुलाक़ात करने पंहुचा ज़ब उनको प्रशासनद्वारा हटाए जाने के नोटिस थमा दिए गए, ऐसमे सभी कल्याणी नदी बेगुल नदी के किनारे बसे लोगो पर बेघर होने का संकट आ गया। तो वही विधायक शिव अरोरा ने उनकी समस्या को सुना जिसमे काफ़ी लोग 30 से 40 वर्षो से नदी किनारे लगे क्षेत्रों मे बहुत लम्बे अरसे से रह रहे है उनके मकान का बिजली कनेक्शन से लेकर नगर पालिका की रसीद है ऐसे मे उनको हटाएंगे जाने की बात सुन के वहाँ के लोग संकट मे आ गये है. विधायक ने सभी की बात सुनने के बाद कहा निश्चित रूप से आप सभी लम्बे अरसे से निवास कर रहे।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

लेकिन हमको यह नहीं भूलना चाहिए रुद्रपुर शहर जो हर वर्ष बरसात के समय जलभराव की समस्या झेलता है जिसमे शहरी क्षेत्र ओर बस्तीयो को जूझना पड़ता है तो वही बात करे 2021 मे आई भीषण बाढ़ जिसके चलते पुरा रुद्रपुर जलमग्न हो गया था ओर कई बस्तीयो मे पुरे पुरे घर पानी मे डूब गये थे ओर काफ़ी नुकसान हुआ था हमको जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान भी निकलना है ओर ऐसे मे कल्याणी नदी का स्वरूप इस अनुसार हो की ज़ब बरसात का सीजन हो तो पानी निकासी ठीक प्रकार से हो सके।

विधायक शिव अरोरा बोले जैसा की सुनने मे आया है की बेगुल नदी कल्याणी के पास बसे लोगो को प्रशासन द्वारा हटाएंगे जाने का विषय आया है ऐसे मे विधायक पीड़ित लोगो को अश्वस्त किया की उनकी समस्या को लेकर वह स्वयं प्रशासनसे वार्ता करेंगे ओर एक संतुलन बनाकर समाधान निकलने का प्रयास करेंगे जिसमे यदि बहुत आवश्यक होगा हटाना जो बिल्कुल नदी के जद मे आ रहे होंगे तो पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा।

विधायक शिव अरोरा बोले रुद्रपुर क्षेत्र बहुत लम्बे समय से जल भराव की समस्या से जूझता आ रहा है, ओर इसके स्थायी हल निकालने के लिये हमने पानी निकासी हेतु सर्वें भी आरम्भ करवाया है जो अपनी रिपोर्ट देगा जिसके आधार पर रुद्रपुर का ड्रेनेज़ प्लान तैयार किया जायेगा, साथ हीं बेगुल नदी व कल्याणी नदी का वास्तविक स्वरूप वापस लोटे इसके लिए भी हमको मिलकर प्रयास करने है , वही विधायक शिव अरोरा ने उनके कार्यालय पर आये लोगो को अश्वस्त किया की वह इसको लेकर प्रशासन से वार्ता कर बहुत आवश्यक होने पर यदि किसी को हटाया जाता है तो उसके पुनर्वास की व्यवस्था हो क्योकि एक गरीब के लिये उसका आशियाना उसके सर पर छत हो इसके लिए वह जीवन भर संघर्ष करता है साथ हीं हमको रुद्रपुर क्षेत्र को जलभराव के संकट से भी बचाना है जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित शहरी व हमारे मलिन बस्तिया गरीब परिवार रहते है उनका जीवन बेहतर हो इसके लिए इस जल भराव की समस्या से निजाद दिलानी है। इस दौरान भाजपा नेता के के दास, सुरेश कोली, निवर्तमान पार्षद सुनील बाल्मीकि, राधेश शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…सेल्फी के शौक ने ले ली महिला फार्मासिस्ट की जान, खाई में गिरने से हुई मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments