Sunday, April 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडविधायक बेहड़ ने पालिका क्षेत्र में 3 करोड़ 11 लाख की लागत...

विधायक बेहड़ ने पालिका क्षेत्र में 3 करोड़ 11 लाख की लागत की 6 सड़कों का किया शिलान्यास

एफएनएन, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड ने पालिका क्षेत्र में 6 सड़कों के शिलान्यास स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किये। इसमें राज्य योजना के तहत पनचक्की फॉर्म में नहर के साथ सुनहरा मार्ग तक 2 किलोमीटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 69.70 लाख, नई अनाज मण्डी से सुनहरी फार्म तक 1.075 किलोमीटर मार्ग का निर्माण लागत 41.41 लाख, सिरौली में एन.यू.खान के घर से दिल्ली टेंट हाउस तक 808 मीटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 87.18 लाख, वार्ड नंबर 17 बंगाली कॉलोनी के विभिन्न आंतरिक 1.690 किलोमीटर मार्गों का निर्माण कार्य लागत लगभग 70 लाख, हल्द्वानी बाईपास से रामबाबू के घर होते हुए चीनी मिल तक 1 किलोमीटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 20.85 लाख तथा जिला योजना के तहत जिला योजना के तहत वार्ड नं०-01 देवरिया में भगवती कॉलोनी में 250 मीटर सी०सी० सड़क लागत 22 लाख की सडको के शिलायान्य किये।

इन सभी 6 सडको की कुल निर्माण लागत 3.11 करोड़ रूपये है | सभी वार्ड वासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का बड़ी संख्या में अपने अपने वार्ड में एकत्रित होकर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया, और सडक निर्माण हेतु धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि यह ये सभी सड़कें काफी वर्षों से खस्ताहाल थी पूर्व में इनमे से अधिकांश सडको का निर्माण उनके द्वारा हि कराया गया था उनके बाद यहाँ पर अनदेखी की गयी और वार्डवासियों की मांग पर राज्य योजना से 5 तथा जिला योजना से 1 सडक तैयार करायी जा रही है आज उनके द्वारा इनका शिलान्यास किया गया है, इन सभी सड़कों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगी।

इस दौरान नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,किन्नू शुक्ला,मेजर सिंह,राजेशप्रताप सिंह, ओमप्रकाश दुआ,जीवन जोशी,सुखविंदर सिंह,महेंद्र नारंग,दलीप सिंह बिष्ट,रामबाबू,लियाकत अंसारी, गुलशन सिंधी,सईदुल रहमान,सुनील ठाकुर,करमजीत सिंह,सुखदेव सिंह,सतनाम सिंह,कुलवंतसिंह,गंगा सिंह,हेमलता नेगी,योगिता वर्ती,पूजा,हंसराज डूमडा,छोटेलाल कोली,फरियाद शाह,चेतन शर्मा,हाजी ताहिर,मोहम्मद आरिफ,तस्लीम रजा,संतोष ठाकुर,हरविंदर सिंह,किशन बाला,सम्पूर्ण सिंह,अंग्रेज सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments