
एफएनएन, हल्द्वानी : इंदिरा नगर में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। उसका शव इंदिरा नगर फाटक में ही जंगल के पास मिला। वह 29 सितम्बर से लापता थी और बनभूलपुरा के मोहम्मदी चौकी की रहने वाली थी। शक के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। नाबालिक की गला घोंटकर हत्या की गई है सूचना के बाद एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम पहुंची मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

