एफएनएन, रुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ गौरव अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। इलाज में लग रहे लापरवाही के आरोपों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। वह इस्तीफा देकर अस्पताल से चले गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ गौरव अग्रवाल को मनाने में जुटे हैं। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में वेदपाल नाम के व्यक्ति की मौत के बाद उनके परिजनों ने आज मेडिकल कॉलेज में हंगामा कर डॉ गौरव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था डॉ गौरव की लापरवाही के कारण ही वेदपाल की जान गई है। इन लोगों के आक्रोश को देखते हुए डॉ गौरव मेडिकल कॉलेज के पिछले गेट से निकल कर चले गए थे। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गई हैं। अधिकारियों के फोन ना उठाने से व्यवस्था और गड़बड़ा गई है।