Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबागियों की बसपा से विदाई, मायावती ने पार्टी से निकाला, कहा-सपा को...

बागियों की बसपा से विदाई, मायावती ने पार्टी से निकाला, कहा-सपा को सिखाएंगे सबक

एफएनएन, लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को पार्टी से बागी सातों विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने इन सभी पर दल-बदल कानून के साथ कार्रवाई की भी बात कही है। कहा कि इन सभी विधायकों के दूसरी पार्टी की सदस्यता लेते ही उनकी सदस्यता बसपा से रद्द कर दी जाएगी। मायावती ने समाजवादी पार्टी को पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साजिश के तहत 7 विधायकों को तोड़ा है। उनका झूठा हलफनामा दिलवाया। ये भी कहा कि सपा को उसकी ये हरकत भारी पड़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि बसपा पर बीजेपी से साठगांठ करने का झूठा आरोप लगाया गया। मायावती ने ये भी कहा है कि सपा को सबक सिखाने के लिए वो बीजेपी को वोट देना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगी।

  • ये विधायक हुए निष्कासित
    असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
    असलम चौधरी (धौलाना-हापुड़)
    मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
    हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज)
    हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
    सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर)
    वंदना सिंह (सगड़ी-आजमगढ़)
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments