Sunday, October 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशगाजीपुर में झाड़-फूंक के बहाने धर्मांतरण कराता है मौलवी, एफआईआर दर्ज

गाजीपुर में झाड़-फूंक के बहाने धर्मांतरण कराता है मौलवी, एफआईआर दर्ज

एफएनएन ब्यूरो,गाजीपुर-उ.प्र.। यूपी के गाजीपुर जिले में बरेसर थाना क्षेत्र में एक मौलवी पर झाड़-फूंक के बहाने हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने और उनके साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर बरेसर थाना पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि मौलाना अपने दरबार में धर्मांतरण का काम लगातार कर रहा है। उसके ससुराल वालों की माटा ग्राम निवासी मौलवी शान अहमद के दरबार में आस्था थी। वे लोग इस मौलवी के यहां अक्सर आते-जाते थे। उसे भी उसका पति बीते मार्च माह में झाड़फूंक के लिए यहां लाया था। महिला का आरोप है कि मौलवी शान अहमद ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया. साथ ही माटा गांव स्थित अपने किलेनुमा मकान में उसके साथ झाड़फूंक के नाम पर अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। महिला के विरोध से चलते जब वह असफल रहा तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

किसी तरह पीड़िता बचकर अपने पिता के घर चली आई। मायके वालों ने उसका हौसला बढ़ाया तो 4 अक्टूबर को उसने बरेसर थाने में शर्मनाक आपबीती की लिखित शिकायत की। पीड़िता ने आरोप लगाया है मौलवी दस-बारह हिंदू लड़कियों-औरतों का धर्म परिवर्तन करवा भी चुका है। उसने इन सबको अपनी ‘सेवादार’ बना रखा है। गाजीपुर में धर्म परिवर्तन के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी मौलवी शान अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस विवेचना कर रही है।

कौशांबी में बेटे के ससुराली बना रहे धर्मांतरण का दबाव
कौशांबी। उधर, यूपी के ही कौशांबी जिले में एक महिला ने अपने बेटे के ससुराल वालों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और विरोध पर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मार डालने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। मामला कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र का है। यहां की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे की शादी करीब चार साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद पता चला कि बेटे के ससुराल वाले ईसाई धर्म अपना चुके हैं। बेटे का ससुर थाने का चौकीदार और चंगाई सभा का सक्रिय सदस्य है। वह अपनी बेटी और ससुरालियों पर हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है. इन्कार करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और गाड़ी चढ़ाकर जान से मार डालने की धमकियां भी दे रहा है। करारी थाना प्रभारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की है।‌ इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज होगी और गिरफ्तारी भी कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments