Sunday, December 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में तमाम लोगों ने 'मन की बात' कार्यक्रम...

आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में तमाम लोगों ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना

भारत भूषण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी देशवासी ने सुना

एफएनएन, रुद्रपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का आज 128 वां एपिसोड प्रसारित किया गया जो 22 भाषाओं में सुना गया। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के बूथ संख्या 15 में तपन मजूमदार के निवास पर तमाम लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना । वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी देशवासी मनोयोग के साथ सुनते हैं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बताया कि नवंबर का महीना कितना विशेष है। 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया।

साथ ही वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए गए। अयोध्या के राम मंदिर में धर्मध्वजा फहराई गई साथ ही आईएनएस माहे को नौसेना में शामिल किया गया जिससे नौसेना की ताकत और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और 357 मिलियन टन उत्पादन किया गया है जो कृषि क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। खेलों में भी देश ने अपना परचम लहराया है और भारत की बेटियों ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है।

उन्होंने कहा कि आज का जेन जी मंगल में ड्रोन उड़ने की कोशिश कर रहा है। चुघ ने कहा कि किस प्रकार से पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बताया कि जम्मू कश्मीर, दक्षिण भारत, कर्नाटक, नागालैंड में हनी प्रोडक्शन में नए-नए रिकॉर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए आयाम लिख रहा है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

चुघ ने कहा की पीएम मोदी ने काशी तमिल संगमम के बारे में बताया कि जिन लोगों को तमिल भाषा से लगाव है उनके लिए वह कितना महत्वपूर्ण मंच है। इसके अलावा पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे उत्पादों, उपलब्धियां और सफलताओं के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर पार्षद गोविंद राय, सरोराय, पंकज वेद, गणेश सरकार,सरोज राय, दीपक हालदार ,निर्मल हालदार, सचिन सरकार, मधु सरकार, बनवाली शील, भुवन मजूमदार, प्रेम सरकार समेत तमाम लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments