Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमनसा देवी मंदिर : चार दिन के लिए फिर बंद हुआ मनसा...

मनसा देवी मंदिर : चार दिन के लिए फिर बंद हुआ मनसा देवी रोपवे, श्रद्धालुओं को पैदल करनी होगी यात्रा

एफएनएन, देहरादून : मनसा देवी मंदिर पर चलने वाला रोपवे फिर से चार दिन के लिए बंद हो गया है। इससे श्रद्धालुओं को मंगलवार से ही मनसा देवी की यात्रा पैदल नापनी पड़ी। अब 20 दिसंबर से यात्री राेपवे से सफर शुरू कर सकेंगे।

31 दिसंबर को मनसा देवी मंदिर पर चलने वाला रोपवे समय समाप्त होने पर बंद कर दिया गया था। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर 13 जनवरी से रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया। इससे 12 दिन बाद यात्रियों को रोपवे से यात्रा करने का अवसर मिलने लगा, लेकिन अब फिर पांच दिन रोपवे चलने के बाद चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इस बार रोपवे का वार्षिक रख-रखाव के लिए मरम्मतीकरण किया जाना है। इसलिए, उसे यात्रियों के लिए बंद किया गया है। रोपवे बंद रहने से श्रद्धालुओं को मायूस होकर लौटना पड़ा, उन्हें पैदल मार्ग से मंदिर आना-जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें… सरिया कारोबारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने बनाया निशाना, आंख में मिर्ची झोंककर लूटे 9.55 लाख

सरिया कारोबारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने बनाया निशाना, आंख में मिर्ची झोंककर लूटे 9.55 लाख

रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी ऊषा ब्रेको के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों की जांच पड़ताल और मरम्मतीकरण कर 20 जनवरी से रोपवे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्री रोपवे से मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए यात्रा कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments