एफएनएन, नानकमत्ता : गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब मे प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर कमेटी के प्रधान सेवा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो पक्षों मे हुई गहमा गहमी रही। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी तैनात रही। अब सर्वसम्मति से तीन दिन बाद बैठक हो सकती है। बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि किसी कारणवश महासचिव प्रीतम सिंह सन्धु को निस्कासित कर कार्यवाहक महासचिव अन्य को बनाया गया था। उस स्थान को अब खाली कर फिर से प्रीतम सिंह सन्धु को वापस पद दिया जाए। इसको लेकर हंगामा और शोर शराबा शुरू हो गया। नए चुनाव कराने की बात शुरू हो गई। क्योकि 22 दिसम्बर 2021 को कमेटी का कार्य काल समाप्त हो रहा है। हंगामा बढ़ता देख सीओ खटीमा ने मामले को शांत कर कमेटी से कहा कि पहले कमेटी की नियमावली को देखें कि दुबारा पद देने का अधिकार है या नहीं। अगर अधिकार बनता है तो दिया जाए, नहीं है तो आगे की कार्यवाही करें। सीओ ने कहा कि इसके लिए अगर सभी की सहमति बनती है तो तीन दिन के बाद बैठक सम्पन हो सकती है। इसी के साथ आगामी होने वाले चुनाव में सर्व सम्मति से संशोधन किया गया। मजहबी सिख सदस्य को कमेटी द्वारा न चुनते हुए चुनाव अधिकारी द्वारा चुना जाएगा तथा एसजीपीसी से मैम्बर मनोनित कराने के सम्बन्ध में चुनाव अधिकारी द्वारा एसजीपीसी अमृतसर साहिब से एक नाम मांगा जाएगा और बुद्धजीवी सदस्य का चुनाव न कर उसके स्थान पर नानकमता नगर पंचायत क्षेत्र से एक सदस्य का चुनाव चुनव अधिकारी द्वारा कराया जागा। इस मौके पर कमेटी के प्रधान सेवा सिहँ, प्रीतम सिंह, केहर सिंह, धन्ना सिंह, अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह.अमरजीत सेठी सहित दो दर्जन से अधिक मेम्बर शामिल रहे।