एफएनएन, देहरादून : अंकिता हत्याकांड मामले में आज सोमवार को फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी। फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अंकिता के स्वजनों को सौंपी जाएगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।
- मंगलवार को आरोपितों को रिमांड पर लेगी पुलिस
अशोक कुमार ने कहा कि एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है। एसआईटी कुछ दिन वहीं कैम्प लगाएगी। बताया कि रिसॉर्ट के पूरे स्टाफ के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनसे भी काफी जानकारी मिल जाएगी। वहीं मंगलवार को आरोपित पुलकित व उसके साथियों का रिमांड पर लिया जाएगा।
- अंकिता के पिता ने की पटवारी पर कार्रवाई की मांग
हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या के साथ पटवारी वैभव के संबंधों को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यही वजह है कि स्थानीय लोग वैभव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस आपराधिक षड्यंत्र में शामिल आरोपितों की तरह राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। अंकिता के पिता विरेंद्र सिंह भंडारी भी इस मामले में शासन से वैभव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।
- बुलडोजर किसने चलाया, यह जांच का विषय : त्रिवेंद्र सिंह रावत
वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश में रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के लिए प्रशासन अनुमति से मना कर रहा है, ऐसे में यह जांच का विषय है कि बुलडोजर किसने चलाया। वहां पर रिसॉर्ट बनाने वालों का इरादा ही गलत था। अकेली लड़की कई दिन तक रही और उसके साथ जो हुआ सभी जानते हैं। हम चाहते हैं कि घर की बेटियां बाहर निकलें, रोजगार करें, लेकिन दूसरी तरफ इस तरह की घटना चिंता का विषय है।
जो मां-बेटियां आगे बढ़ रही हैं, इस तरह की घटना से उनके मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने रिसॉर्ट चलाने को लेकर कहा कि इसके लिए सारे नियम बने हुए हैं, लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं गहन चिंता का है, इस पर कोई भी राजनीति न करें।