एफएनएन,रुद्रपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाईचारा एकता मंच की ओर से नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । रामलीला मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया ।इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रिया शर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान होना राष्ट्र के लिए गौरव की बात है ।
आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपना अहम योगदान दे रही हैं और अपने राज्य और देश का नाम ऊंचा कर रही हैं। ऐसी अनेकों महिला हैं जिन से प्रेरणा लेकर आज की युवा पीढ़ी राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकती है। कार्यक्रम में विभिन्न पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।नारी सम्मान कार्यक्रम के दौरान राजकुमारी गिरी समेत पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ,मोनिका गुप्ता ,डॉक्टर तनुजा सिन्हा, ममता नारंग, नीलम कांडपाल, गायत्री पांडे, माही सकलानी, सोनी कोली, कमलेश बिष्ट, सूरज देवी ,गायत्री ,जानकी ,भाग्यश्री, बीना ,प्रकाश कौर ,किरण आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान राजीव चावला, भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ,अवतार सिंह बिष्ट, सहित सुमन पंत, प्रवीण खान, शीला चौधरी, बबली रस्तोगी, तृप्ति राय ,भानु मंडल, कल्पना मंडल ,शशि ,अलका गंगवार, सुषमा, रेखा ,सुमित्रा, गीता आदि मौजूद थे।