एफएनएन, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के खुर्रमनगर में उल्टी दिशा से आ रहे स्कूटी सवार बिजली विभाग के कर्मी व उसके बेटे को रोकना ट्रैफिक सिपाही को भारी पड़ गया। आरोपी पिता-पुत्र ने गाड़ी रोकने पर बीच सड़क पर सिपाही को पीट दिया। सिपाही की पिटाई देख अन्य पुलिसकर्मी दौड़े और एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि बेटा फरार हो गया।
इंदिरानगर पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मूल रूप से देवरिया निवासी यातयात सिपाही सुधीर रंजन लखनऊ ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात हैं। 26 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी खुर्रमनगर चौराहे पर लगी थी।
सिपाही सुधीर ने बताया कि शाम 7:30 बजे पालिटेक्निक की तरफ से उल्टी दिशा से स्कूटी (यूपी 32 जीएस 6983) से दो लोग आ रहे थे। यह देख उन्होंने खुर्रमनगर चौराहे पर स्कूटी रोक ली। इसपर स्कूटी सवार दोनों लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट की।
सरेराह सिपाही की पिटाई से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। मारपीट होता देख वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर साथी सिपाही को बचाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक भाग निकला। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शाकिर हुसैन ने स्कूटी सीज कर दी और आरोपी को थाने ले गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदीश चंद्र रावत निवासी शिवानी विहार कल्याणपुर गुडंबा बताया। फरार आरोपी का नाम बेटा आयुष रावत बताया।
इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिजली विभाग में तैनात है। उसके बेटे आयुष रावत की तलाश की जा रही है। ट्रैफिक सिपाही सुधीर रंजन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।