एफएनएन, देहरादून: कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी डिग्री काॅलेज 31 जुलाई तक भले ही बंद हैं लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के एक आदेश से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस आदेश में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को काॅलेज में आने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में सभी शासकीय काॅलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए है कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों की सुबह और शाम दो पालियों में उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था बनाई जाए। सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को मुख्यालय पर ही बने रहने को कहा गया है। कहा गया है कि नियमित उपस्थिति नहीं होने पर काम प्रभावित हो रहा है।
आदेश के बाद भी नहीं लौटे शिक्षक
शासकीय और अशासकीय काॅलेजों के कई शिक्षक कोरोना संक्रमण काल से पूर्व से ही यानी होली से ही अपने तैनाती वाले स्थान पर नहीं हैं। सरकार ने अप्रैल-मई में आॅ न लाइन पढ़ाई को देखते हुए सभी शिक्षकों को अपने मुख्यालय में लौटने को भी कहा, बावजूद कई शिक्षक नहीं लौटे।