एफएनएन, रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के दानपुर में तेंदुए के दो बच्चे दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उन्हें भगाया तो वह खेतों में छिपे। इधर, दिनेशपुर रोड पर भी हाथियों का झुंड आ गया। जिस पर वन विभाग और लोगों ने उन्हें जंगल में खदेड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुओं की आवाजाही आबादी क्षेत्र में बढ़ रही है, इसे देखते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ ही जहां पर तेंदुए आ रहे हैं गश्त की जा रही है।
तराई के जंगलों से आबादी में जंगली जानवरों का आने का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम को नानकमत्ता में चार साल के बच्चे की तेंदुए के हमले से मौत हो गई थी। इधर, देर रात काशीपुर रोड स्थित ग्राम दानपुर में तेंदुए के दो बच्चे दिखाई दिए। इसका पता चलते ही स्थानीय नागरिक राकेश जोशी और अन्य ग्रामीणों ने तेंदुओं की खोजबीन शुरू करते हुए वन विभाग को मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि लोगों को देखकर दोनों तेंदुए के बच्चे धान के खेत में छिप गए।
इधर, शाम को दिनेशपुर रोड स्थित अशोका लीलेंड कंपनी के पास भी चार हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। यह देख राहगीर और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। लोग हाथियों से डरकर भागने लगे। इस पर किसी ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने लोगों की मदद से हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया। वन दरोगा शशि वर्धन अधिकारी ने बताया कि शहर के कई ग्रामीणों क्षेत्रों में तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। बताया कि ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही वन विभाग गश्त कर रहा है। बताया कि दिनेशपुर रोड पर भी हाथियों का झुंड आ गया था, जिन्हें जंगल की ओर भगा दिया गया था।