- व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने विधायक ठुकराल को दिया ज्ञापन
एफएनएन, रुद्रपुर : रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रही शहर की दुकानों को बचाने के लिए व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने शनिवार को विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात की और रोजी-रोटी बचाने की मांग की। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एनएच 87 के चौड़ीकरण के लिए एनएच की जद में आ रहे व्यापारियों को 27 दिसम्बर तक अतिक्रमण हटाने को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस की मियाद कल यानी रविवार को समाप्त हो रही हैं। जिससे व्यापारियों में खौफ का माहौल है। उक्त प्रकरण में व्यापारियो ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रामपुर रोड रुद्रपुर में लगभग 300 दुकानदार है। सभी दुकानदार पिछ्ले 40 वर्षों से छोटा- मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, जिनकी रोजी रोटी का साधन इसी व्यवसाय से चलता है। जिस कारण उक्त दुकाने हटने से दस से पन्द्रह हजार लोग बेरोजगार व भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। उक्त लोगों के परिवारों के पास उक्त दुकानों के अतिरिक्त भरण पोषण का अन्य कोई साधन नहीं है। वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी के कारण लोगों के कारोबार में भी काफी प्रभाव पड़ा है, जिस कारण उक्त दुकानदारों के आगे रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त हाइवे चौड़ीकरण के स्वरूप में परिवर्तन करवाते हुए उक्त दुकानदारों को उजाड़े जाने से बचाया जाए। इस अवसर पर मनमोहन, मोनू, लाईक अहमद, हजारी लाल, शहनवाज, खालिद खां, तालिब, प्रेमपाल, सोनू, अशोक संजीव, राजेश, गोविंद, महेश, रवि दीना, फईम कुलदीप, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित थे।