- पहले चरण में हरिद्वार जिले को मिली 18 हजार से अधिक डोज
- प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला के लिए केंद्र से मांगी 20 हजार अतिरिक्त कोविड वैक्सीन
एफएनएन, देहरादून : कुंभ मेला से पहले हरिद्वार जिले में सभी हेल्थ वर्करों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में केंद्र ने हरिद्वार को 18 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज दी है। इसके अलावा सरकार ने कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए 20 हजार अतिरिक्त वैक्सीन देने की मांग की है। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला को देखते हुए सभी हेल्थ वर्करों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। पहले चरण के टीकाकरण की शुरुआत के लिए राज्य को मिली वैक्सीन की खेप में हरिद्वार को 18050 वैक्सीन दी गई हैं। सरकार का मानना है कि 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में सबसे पहले हेल्थ वर्करों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
हरिद्वार जिले के तहत आने वाले सभी हेल्थ वर्करों को कुंभ से पहले टीका लगाया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी का कहना है कि पहले चरण में हरिद्वार को जितनी वैक्सीन मिली है। उससे सभी हेल्थ वर्करों को टीका लग जाएगा। कुंभ मेला में तैनात कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र से अलग से 20 हजार वैक्सीन की मांग की गई है।