- तीन गंभीर घायल, अंधेरे में घायलों में मच गई चीख-पुकार, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
एफएनएन, कोटद्वारः पाटीसैंण से थापली जा रही एक मैक्स अनियंत्रित होकर भीषण हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में चालक और मैक्स मालिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वाहन में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचवाया। अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है।
मृतकों में एक चालक और दूसरा मैक्स मालिक
दुर्घटना शुक्रवार रात की है। चालक संजय गुसाईं मैक्स यूके12टीए2700 में चार अन्य लोगों को लेकर एकेश्वर विकास खंड के पाटीसैंण से थापली मोटर मार्ग पर जा रहे थे। पाटीसैंण से ढाई किलोमीटर आगे वह अचानक मैक्स से अपना नियंत्रण खो बैठे। लिहाजा गाड़ी पलटकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक संजय गुसाईं निवासी ग्राम देदार और मैक्स मालिक सुदामा प्रसाद निवासी ग्राम थापली की मौके पर मौत हो गई जबकि थापली के ही तीन अन्य यात्री विजेंद्र सिंह बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।





