एफएनएन, रुद्रपुर : अशोक लीलैंड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 900 से अधिक युवाओं को स्थायी रोजगार की मांग को लेकर आज दर्जनों कांग्रेसजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित हिद्देश की अगुवाई में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मिले। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को अशोक लीलैंड के 900 युवाओं की पीड़ाओं से अवगत कराया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस मामले में सैंकड़ों युवाओं के भविष्य का मामला है। इसलिए उद्योग एवम श्रमिक दोनों पक्षों के लिए इस मामले को सुलझाना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु नें कांग्रेसियों को अवगत कराया कि इस मामले में जिला प्रशासन बहुत संजीदा है।
अपर जिलाधिकारी जगदीश कांडपाल एवं एसडीएम विशाल मिश्रा देख रहे हैं। इस मामले में त्रिस्तरीय वार्ता भी जल्द आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से वार्ता के बाद कांग्रेसी नेताओं व अशोक लीलैंड के श्रमिक एडीएम जगदीश कांडपाल से भी मिले। एडीएम जगदीश कांडपाल नें कहा कि इस मामले को जल्द निपटाने के प्रयास किया जाएगा उम्मीद है कि इस मामले का हल अवश्य निकलेगा।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, अधिवक्ता गोविंद बिष्ट (प्रदेश महासचिव), हरीश पनेरू (प्रदेश महासचिव), हिमांशु गाबा (प्रदेश महासचिव), सुशील गाबा (जिला महासचिव), पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, अभिषेक शुक्ला (जिलाध्यक्ष युथ कांग्रेस), ओंकार सिंह ढिल्लो (जिला उपाध्यक्ष), अंशुल वर्मा, अशोक लेलैंड के हरि प्रकाश गौड़, पवन पनेरू, हरीश जुयाल, योगेश सिंह, अजीत लेखवार, पंकज पांडे, अमित आदि थे