एफएनएन, किच्छा: प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस तस्लीम रजा सलमानी व एन यू खान के नेतृत्व में दर्जनों सिरौली वासियो ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर वर्षाऋतु में होने वाली जल भराव को लेकर कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को ज्ञापन सौप कार्रवाही की मांग की, दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा की सुरेन्द्र पम्प के सामने जावेद डेन्टर के पास नाले पर कब्जा किया गया है।
जिसके चलते वार्ड में पानी निकासी नही हो पाती है, वही दूसरी ओर एन एच 74 पर खालसा ढाबे तक नाला खुला न होने के कारण सिरौली में जल भराव होता है, उन्होंने उक्त समस्या को लेकर शीघ्र कार्रवाही की मांग की। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में मुन्ने भाई, आफताब भाई, अनस, मोहम्मद शाहिद, मो अफसार थे।
ये भी पढ़ें:- चमोली जिपं अध्यक्ष पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, रजनी भंडारी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित