
हादसे में डीआईजी मामूली घायल, ड्राइवर-गनर भी चोटिल
एफएनएन,काशीपुर: एक कार के चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में डीआईजी की कार को टक्कर मार दी। हादसे में डीआईजी (कानून व्यवस्था) निलेश आंनद भरणे, उनके गनर और चालक को हल्की चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद डीआईजी दूसरे वाहन से देहरादून रवाना हो गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
बाजपुर से लौटते वक्त हुए हादसे का शिकार
बाजपुर में गौरव रूहेला की हत्या के बाद हुए बवाल में स्थिति नियंत्रित करने देहरादून से पहुंचे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे बृहस्पतिवार शाम को देहरादून लौट रहे थे। मुरादाबाद रोड पर नवजीवन हास्पिटल के सामने आर (यूपी 21 जेड 4560) के चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में डीआईजी भरणे की सरकारी कार (यूके 07 जीए 8787) को टक्कर मार दी। हादसे में डीआईजी की सरकारी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और डीआईजी के पैर में चोट आई। वहीं, उनके चालक अहसान और गनर राकेश कुमार घायल हो गए।

आरोपी ड्राइवर कार समेत हिरासत में
प्राथमिक इलाज के बाद डीआईजी भरणे दूसरे वाहन से देहरादून रवाना हो गए। मंडी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सरवरखेड़ा बिंसर कोट निवासी कुलदीप सिंह चला रहा था। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका था।





