Saturday, December 14, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकाशीपुर : आप पार्टी प्रत्याशी के करीबी के यहां इनकम टैक्स का...

काशीपुर : आप पार्टी प्रत्याशी के करीबी के यहां इनकम टैक्स का छापा

एफएनएन, काशीपुर : देहरादून से काशीपुर पहुंची आयकर टीम ने आप पार्टी के उम्मीवार दीपक बाली के रिश्तेदार और शहर जाने माने व्यवसायी के देवस्थली स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि व्यवसायी के रामनगर स्थित प्रतिष्ठान पर भी आयकर एक टीम पहुंची हुई है। टीम ने व्यवसायी के प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल की। इस दौरान व्यापारी उनके घर वालों के बयान भी लिए जा रहे हैं। इसके अलावा रामनगर में एक बड़े ज्वैलर्स के यहां भी आयकर का छापा पड़ा है।

देहरादून से आई आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की करीब छह बजे प्रतिष्ठित व्यवसायी रघुनाथ अरोरा के रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालोनी में छापेमारी की। टीम ने व्यवसायी के प्रतिष्ठानों के दस्तावेज की गहनता से जांच पड़ताल की और बयान दर्ज कराये। आयकर विभाग की टीम के छापेमारी की भनक स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं लगी। आयकर के अधिकारी अभी मामले में जांच पर कुछ भी कहने से बच रहे दोपहर बाद तक जांच का सिलसिला चलता रहा है, किसी को भी अंदर जाने की इजाजद नहीं दी गई। रामनगर स्थित उनके एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। रद्युनाथ अरोरा का काशीपुर और रामनगर क्षेत्र में आढ़ती के साथ- साथ प्रापर्टी के खरीद फरोख्त का कारोबार भी करते हैं।

छापेमारी की सूचना मिलते ही आप पार्टी के उम्मीदवार दीपक बाली भी देवस्थली पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि इनपुट के अाधार पर छापेमारी की गई है। पूरे मामले पर आम उम्मीदवार दीपक बाल का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जो आवाज उठाई उससे पीछे हटने वाला नहीं हूं। पहले मेरे कार्यालय के फ्लैक्श फाड़े गए, फिर कार्यकर्ताओं पर मुकदमा कराया गया और हम मेरे रिश्तेदारों के घर छापेमारी किया जा रहा है। मैं इनके खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज करूंगा क्याेकि जनता सब देख रही है और उसे सब पता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments