- लालकुआं कोतवाली में 45 कांग्रेसियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा
एफएनएन, हल्द्वानी : बिंदुखत्ता कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली में प्रदर्शन कांग्रेसियों को भारी पड़ गया।कोतवाली पुलिस ने एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा डालने और हवालात में बंद आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते सोमवार को लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता भगवान सिंह धामी, राजा धामी और कमल दानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे नाराज कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने कोतवाली में पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था। इस मामले में उप निरीक्षक सीमा आर्या ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 11 जनवरी को सुबह कोतवाली में पहुंचे करीब 45 अज्ञात लोगों ने एक राय होकर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को छोड़ने की कोशिश की। कहा कि कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, इसके बाद भी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि भीड़ ने पुलिस पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डाली, जिससे आगंतुकों को परेशानी हुई। साथ ही तहरीर में कहा कि भीड़ ने हवालात में बंद आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश भी की गई, इसके चलते पुलिस को अन्य थानों से पुलिस बल बुलानी पड़ी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 147, 341, 269, 270, 186, 34 अधिनियम और धारा 7 सीआरएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में कहा गया कि पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है, ताकि मामले में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। मामले की जांच उप निरीक्षक इंद्रजीत को सौंपी गई है।