Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयपत्रकारों पर भड़के जदयू विधायक, सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों से की...

पत्रकारों पर भड़के जदयू विधायक, सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों से की बदसलूकी

एफएनएन, पटना : जदयू विधायक गोपाल मंडल  शुक्रवार को पत्रकारों पर भड़क गए। इस दौरान उन्होंने अपशब्द भी कहे। दरअसल, हाथ में रिवॉल्वर लिए अस्पताल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर उनसे मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा था। इस पर जवाब देते समय उन्होंने मीडिया से यहां तक कह दिया कि तुम लोग क्या हमारे बाप हो।

बता दें कि जदयू विधायक गोपाल मंडल का अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस खेमे में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच भी की थी।

वहीं, इसे लेकर विभिन्न तरीके से पुलिस ने मामले को खंगाला था। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जदयू विधायक (JDU MLA) को गुरुवार को ही क्लीन चिट दे दी थी

 

 

 

    • क्या है मामला

जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल बीते मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्हें अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था।

विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख आसपास के लोग सकते में आ गए थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था। उस समय पूछने पर जदयू विधायक ने स्थानीय ठेठ अंदाज में जवाब दिया था


  • विधायक ने दी थी सफाई

जदयू विधायक के अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर जाने के मामले की एएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और इंस्पेक्टर एसके सुधांशु ने जांच की थी।

विधायक ने रिवॉल्वर का लाइसेंस भी पुलिस को दिखाया था। विधायक ने इस मामले में अपनी सफाई भी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह क्यों रिवॉल्वर लेकर अस्पताल चले गए थे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments